WWE की पहुची फर्स्ट इंडियन लेडी रेसलर कविता देवी का ये हुआ हाल - dailyscoops

Only For Your Fun

.com/blogger_img_proxy/

Sunday, September 23, 2018

demo-image

WWE की पहुची फर्स्ट इंडियन लेडी रेसलर कविता देवी का ये हुआ हाल

पहले राउंड में सामना 'मे यंग क्लासिक' के न्यूज़ीलैंड की डकोटा काई से हुआ था
टूर्नामेंट 2018 की शुरुआत हो गई है यगं क्लासिक में। इंडियन फैन के लिए निराशा भरी खबर है। फर्स्ट राउंड में 3 मैच हुए और तीनो काफी अच्छे हुए थे। पहले राउंड में कविता देवी का मुकाबला केटलिन के साथ हुआ था। मैच काफी अच्छा हुआ पर कविता देवी को हार का सामना करना पड़ा था।
1537767496732609_P=
WWE रिंग में उतरने वाली पहली इंडियन महिला रेसलर बनी है । कविता देवी का काम को देखते हुए उनको WWE में साइन कर लिया था। और इस के बाद भी वो आधिकारिक तौर पर WWE का हिस्सा हैं। पहले टूर्नामेंट के पहले राउंड में कविता देवी का सामना 'मे यंग क्लासिक' के न्यूज़ीलैंड की डकोटा काई के साथ हुआ था। भले ही कविता देवी जीत न पाई हो पर उन्होंने आपने शानदार प्रदशर्न कर सभी का दिल जीत लिया था। इस के बाद लगातार इंडिया का फ्लैग उन्होंने WWE में लहराया है।
153776750557557_P=
कविता देवी फर्स्ट ही मैच में हार गई थी इस बार लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। बहुत हैरानी वाली बात है पिछले साल कविता देवी का वीडियो इंडिया में ज़बरदस्त हिट हुई थी वीडियो को 16 मिलियन व्यूज मील थे । इतने व्यूज तो सुपरस्टार को भी नही मिलते है।
1537767516124663_P=
द ग्रेट खली की स्टूडेंट हैं कविता देवी। साल 2002 में कविता ने फरीदाबाद में वेट लिफ्टिंग का प्रशिक्षण लेने शुरू किया है। उन्होंने साउथ गेम में भी गोल्ड मैडल हासिल किया था।
1537767563614972_P=

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *