अब खराब नहीं होंगे आपके दांत "ये हकीमी फार्मूला" लग गया है आपके हाथ - dailyscoops

Only For Your Fun

.com/blogger_img_proxy/

Wednesday, September 26, 2018

demo-image

अब खराब नहीं होंगे आपके दांत "ये हकीमी फार्मूला" लग गया है आपके हाथ

आपको खाने पीने की गर्म और ठंडी चीज़ों से चरम सीमा तक टेम्परेचर को महसूस करने से रोकता है इनेमल । एसिड और केमिकल्स को भी रोकता है इनेमल जो दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। नेल्स और हेयर्स काटने के बाद फिर से बड़े हो जाते हैं। टूटी हुई बोन्स फिर से जुड़ सकती है लेकिन क्या ये भी जानते है कि टूथ इनेमल एक बार खराब होने के बाद फिर से नहीं आ सकते है।
1538027119498773_P=
मीठा या एसिडिक बेवरेजेज लेने के बाद पानी से कुल्ली याद से करें । इनेमल दांत को कवर करने वाला पतला बाहरी कवर है। यह बॉडी में सबसे रिजिड टिश्यू है। यह दांतो को डेली यूज़ जैसे चबाने,काटने,क्रंच करने और पीसने से बचाने में हेल्प करता है।
टूथ इनेमल हटने के बाद क्या होता है? दांतो में डेटिंग होता है । यह इनर ट्यूब्स का एक ग्रुप होता है जो दांत की नर्व्स और अन्य सेल्स को कवर करता है । जब इनेमल हट जाता है तो दांतो के डेटिंग और नर्व्स दिखने लगती है। इनके एक्सपोज़र से दर्द और दांतों की सेंसिटिविटी हो सकते है। ऐसी पोजीशन में दांतो के गिरने,कैविटी होने और इन्फेक्शन की भी चान्सेस बढ़ जाते हैं।
1538027140372693_P=
इनेमल के क्या रीज़न है?
दांतो की सेफ्टी के लिए स्लीव में एसिड को इनएक्टिव करने की ट्रेंड है। जो लोग ज़्यादा एसिडिक डाइट लेते हैं पर ठीक से ब्रश नहीं करते हैं।
शुगर युक्त वाली चीज़े जैसे -आइस क्रीम,कैंडी और चॉकलेट्सस्टार्चयुक्त वाली चीज़े जैसे-आलू चिप्स व गेहूं की रोटीअम्लीय वाली चीज़े जैसे- एप्पल और लेमन सॉफ्ट ड्रिंक और गर्म बेवरेजेज ज़्यादा नुकसान देते हैंज़्यादा दबाव देकर ब्रश करने और दांत पीसने से भी इनेमल को नुकसान होता है
सेफ्टी कैसे करे?
1538027209684173_P=
मुम्बई के पेरियोडेन्टिस्ट, इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ. अजय कक्कर ने बताया कि इनेमल को पुनर्जीवित नहीं कर सकते हैं। ओरल हाईजीन के ज़रिए इसे ख़राब होने से रोका जा सकता है। सॉफ्ट टूथब्रश के यूज़ करे।मीठा और बेवरेजेज लेने के बाद पानी से कुल्ली याद से करें । अच्छे टूथब्रश का यूज़ करें । हर 6 महीने के बाद चेकउप और सफाई कराए ।

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *